Nov 18, 2023, 03:12 PM IST

इन बिल्लियों के आगे कम पड़ जाएंगी शेर की खूबियां 

DNA WEB DESK

आइए जानते हैं दुनिया की खतरनाक बिल्लियों के बारे में.

एबिसिनियन बिल्लियां बेहद खतरनाक शिकारी होती हैं. पलक झपकते ही अपने शिकार पर टूट पड़ती है. यह घरेलू बिल्ली है लेकिन बहुत महंगी मिलती है. इथोपिया इन बिल्लियों की मूल जगह है. 

Siamese बिल्लियां थाइलैंड मूल की होती हैं. यह बिल्लियों की सबसे पुरानी ब्रीड्स में से एक है. काला चेहरा, नीली आंखें और भूरा या सफेद शरीर, इन्हें आकर्षक बनाता है. इन्हें देखकर डर लगता है. ये चुपके से अपना शिकार करती हैं.

मेन कून बिल्ली देखने में बेहद प्यारी होती है लेकिन उतनी की खतरनाक शिकारी होती है. इनके शरीर में घने बाल होते हैं जो हर मौसम में इनकी हिफाजत करते हैं.

बंगाल कैट, का लुक तेंदुए की तरह होता है. एक बार देखकर इंसान को शक हो सकता है कि यह कहीं तेंदुआ ही तो नहीं है. आकार इनका छोटा होता है लेकिन ये खूंखार मानी जाती हैं.

सवाना बिल्ली देखने से ही खतरनाक लगती है. आम बिल्लियों की तुलना में इनका शरीर गठा हुआ होता है. इनकी लंबाई ज्यादा होती है. ये पलभर में शिकार कर लेती हैं.

नॉर्वेजियन जंगली बिल्लियां खतनाक शिकारी होती हैं. लंबे-लंबे फर वाली ये बिल्लियां, बेहद महंगी मिलती हैं. जंगल की दुनिया में ये छोटे जानवरों के लिए किसी खौफ से कम नहीं.

चार्टरेक्स कैट लोगों की पसंदीदा बिल्ली है. ये फ्रांस मूल की होती हैं. देखने में ये बेहद खूबसूरत लगती हैं.