Oct 29, 2023, 11:07 PM IST

ब्रैंडी और रम पीने से क्यों दूर भाग जाती है ठंड

DNA WEB DESK

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि ठंडे इलाकों में लोग ब्रैंडी और रम पीते हैं क्योंकि इससे ठंड नहीं  लगती है.

क्या आप भी ऐसा ही मानते हैं कि वाकई ठंडे इलाकों में ब्रैंडी या रम जैसी शराब पीने से ठंड नहीं लगती है तो सच जान लें.

ब्रैंडी, रम या ऐसी कोई शराब पीने पर कुछ पल के लिए लोगों को शरीर में गर्मी का अहसास जरूर होता है. 

इस अहसास की वजह है कि रम और ब्रैंडी में ऐंटिइन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं जिसकी वजह से शरीर का तापमान थोड़ा बढ़ता है. 

लोगों को ऐसी ड्रिंक पीने के बाद ठंडे वातावरण का उस तरह से अहसास नहीं होता है. 

अगर आप समझते हैं कि सिर्फ ब्रैंडी या रम पी लेने से आप सर्दी से बच सकते हैं और अगर खांसी-जुकाम है तो ठीक हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है. 

ब्रैंडी, रम समेत सभी दूसरे शराब में हानिकारक तत्व भी होते हैं जिनका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. 

शराब या ऐसे किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नाबालिग लोगों के लिए अपराध है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. 

गंभीर बीमारियों से गुजर रहे लोगों को भी शराब का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए.