Sep 14, 2023, 10:20 PM IST

अंग्रेज राजदूत भी हिंदी के दीवाने, ये 5 शब्द हैं पसंद

Kuldeep Panwar

अब अंग्रेजों पर भी हिंदी का प्रेम सिर चढ़ता दिखाई दे रहा है. हिंदी दिवस 2023 के मौके पर भारत में ब्रिटेन के राजदूत Alex Ellis ने भी अपना हिंदी प्रेम सभी के साथ साझा किया है.

Alex Ellis ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हिंदी की तारीफ की है और अपने हिंदी टीचर्स को धन्यवाद कहा है. साथ ही अपने सबसे पसंदीदा पांच हिंदी शब्द भी बताए हैं.

अंग्रेज राजदूत ने अपना वीडियो हिंदी भाषा में ही बोलते हुए पोस्ट किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उन्हें हिंदी भाषा के पांच शब्द अदरक, लेना-देना, जुगाड़, खुशबू और गपशप सबसे ज्यादा पसंद हैं.

हिंदी भाषा का बोलबाला पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. अंग्रेजी और चीनी भाषा मंदारिन के बाद हिंदी बोलने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. दुनिया में 75 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं.

हिंदी अकेली भारत ही नहीं बल्कि फिजी की भी आधिकारिक राजभाषा है. हालांकि वहां इसे हिंदुस्तानी कहा जाता है. वहां करीब 3.95 लाख इंडो-फिजियन लोग हिंदी बोलते हैं, जो कुल जनसंख्या का 43.7% हैं.

भारत से बाहर दुनिया के 40 देशों के 600 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और कॉलेज में हिंदी भाषा की आधिकारिक पढ़ाई की सुविधा हासिल है. इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते विदेशी निवेश से जोड़ा जा सकता है.

अमेरिका की University of Yale में साल 1815 से ही हिंदी पढ़ाई जा रही है, जबकि जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी में भी हिंदी स्टडी की सुविधा शुरू हुए 100 साल से ज्यादा समय हो चुका है.

भारत के बाद सबसे ज्यादा हिंदीभाषी लोग नेपाल में हैं. लिस्ट में तीसरा नंबर हैरतंगेज तरीके से अमेरिका का है, जहां 6.5 लाख हिंदीभाषियों की मौजूदगी के साथ यह 11वीं सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली भाषा है.

Google का भी मानना है कि हिंदी भाषा वेब वर्ल्ड में 94 फीसदी सालाना की रफ्तार से बढ़ रही है. वेब एड्रेस बनाने के लिए भी अब हिंदी 7 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषाओं में से एक है.

भारत में भी भले ही तमिलनाडु से हिंदी विरोध की आवाजें आती हैं, लेकिन हर साल यहां भी हिंदी बोलने वाले बढ़ रहे हैं. साल 1971 की जनगणना के 36.99% हिंदीभाषी साल 2011 में बढ़कर 43.63% हो चुके थे.