Jul 5, 2024, 04:59 PM IST

100 कमरों के इस 300 साल पुराने घर में रहेंगे ब्रिटेन के नए PM Keir Starmer

Rahish Khan

ब्रिटेन के आम चुनाव (UK Election 2024) में कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली उतरी लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब ब्रिटेन के नए पीएम Keir Starmer होंगे.

ऋषि सुनक को अब 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आवास को छोड़ना होगा. उनकी जगह पर नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर रहेंगे.

100 कमरों का यह लग्जरी घर 300 साल पुराना है. यह 10 Downing Street पर लंदन के सबसे शानदार इलाके में बना है.

प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पहले तो कोई भी सीधा जा सकता था, लेकिन अब उसके चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गई है.

पीएम आवास के आसपास शाही बकिंघम पैलेस, पार्लियामेंट, पैलेस ऑफ वेस्टमिनिस्टर समेत कई VIP इमारतें मौजूद हैं.

10 डाउनिंग स्ट्रीट के ज्यादातर हिस्सों में बेहतरीन डिजाइन की कालीन बिछी हुई है. देखने में यह किसी महल से कम नहीं लगता.

सुरक्षा के लिहाज से यह घर बहुत मजबूत है. इसमें ब्लास्ट प्रूफ गेट लगाए गए हैं. जिस पर पीतल से लिखा है.

पीएम के इस घर में रॉयल टच देने के लिए सीलिंग पर खूबसूरत झूमर लगे हैं.

साल 1732 में किंग जार्ज द्वितीय ने इस इमारत को Robert Walpole के रहने के लिए बनाया था, लेकिन बाद में पीएम आवास बन गया.

विंस्टन चर्चिल, क्लेमेंट एटली, मार्गरेट थैचर, बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक जैसी हस्तियां इस घर में अब तक रह चुकी हैं.