Apr 14, 2023, 03:39 PM IST

क्रिकेट की गेंद बराबर है ये 30000 साल पुरानी गिलहरी, देखें दुर्लभ तस्वीरें

Abhishek Shukla

कनाडा में साल 2018 में सोने की खादान में खुदाई के दौरान एक मजदूर को मिली दुर्लभ चीज.

ये चीज किसी नर्म फर वाली गेंद की तरह थी. 

वैज्ञानिकों ने जब इसकी जांच को तो पता चला कि यह गिलहरी की ममी है.

गिलहरी की मौत करीब 30,000 साल पहले हुई थी.

गिलहरी बर्फ में पूरी तरह से जम गई थी. 

यह गेंदनुमा आकार एक मुड़ी हुई आर्कटिक ग्राउंड गिलहरी  है. 

यह गिलहरी आज भी मौजूद है. इस गिलहरी का नाम रिसर्चर्स ने हेस्टर रखा है.