Jul 30, 2023, 08:01 PM IST

देखने में बेहद सुंदर पर कीट-पतंगों के लिए काल हैं ये पौधे

DNA WEB DESK

क्या आप जानते हैं कि पेड़ पौधे भी कीटभक्षी होते हैं. 

पिचर प्लांट एक कीटभक्षी पौधा है. यह अपनी गंध से कीड़ों को आकर्षित करता है. एक बार जब कीट पौधे के मुंह पर बैठता है, तभी इसका कैप बंद हो जाता है.

वीनस फ्लाईट्रैप मट्टी से पोषक तत्व लेता है और कीड़ों को खाता है. चींटियां, टिड्डे, उड़ने वाले कीड़े और मकड़ियां इसके आसान शिकार हैं.

येलो पिचर प्लांट आमतौर पर खराब मिट्टियों में उगते हैं. 

पिचर पौधे नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए मांसाहारी पर निर्भर होते हैं.

कोबरा लिली भी कीटभक्षी पौधा है. इसकी जड़ों में कैल्शियम ऑक्सालेट होता है और ये जहरीला होता है.

कॉमन बटरवॉर्ट एक कीटभक्षी पौधा है. इसकी चमकीली पीली-हरी पत्तियां एक चिपचिपा तरल पदार्थ उत्सर्जित करती हैं.

नेपेंथेस, पोषण के लिए कीड़ों या छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. इस पौधे को मंकी कप के नाम से भी जाना जाता है.

सनड्यूज़ पौधे कीड़ों को खाते हैं. इन पौधो का पसंदीदा शिकार चींटी है.

ब्लैडरवॉर्ट के मुख्य आहार में छोटे जानवर शामिल हैं. ये पौधे कीड़े , लार्वा, पानी के पिस्सू, मच्छर के लार्वा, क्रेफिश खाते हैं.