Jan 12, 2024, 02:53 PM IST

कहां है दुनिया की इकलौती आइस सिटी, कैसे बर्फ से बनी हैं गगनचुंबी इमारतें

DNA WEB DESK

यह बर्फ से बना दुनिया का इकलौता शहर है

यहां देखेंगे तो हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगा

यहां आकर आपको लगेगा कि आप बर्फ में लिपटे 'डिज्नीलैंड ऑन आइस' देख रहे हैं. 

चीन का हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्पचर फेस्टिवल आपको सपनों के शहर की तरह दिखेगा.

यहां बर्फ से बनी अलग-अलग डिजाइनें आपका मन मोह लेंगे. 

इस फेस्टिवल के दो हिस्से हैं. सन आइसलैंड और स्नो वर्ल्ड.

हर्बिन आइस लैंड एंड स्नो वर्ल्ड ज्यादातर रात में खुलता है, यहां का नजारा देखकर आपको लगेगा कि जन्नत में हैं.

मार्च में जब बर्फ पिघलने लगती है तब जाकर यह शहर बंद होता है. सोंघुआ नदी की बर्फीली सतह से इस विंटर वर्लडलैंड का कोना-कोना तैयार किया जाता है. 

बर्फ को अलग-अलग ब्लॉक में तराशने के लिए स्विंग आरी का इस्तेमाल किया जाता है.

कलाकार इन इमारतों को तराशने  के लिए आरी, छीनी, हथौड़ी जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं.