Mar 3, 2024, 01:24 PM IST

China बना रहा रोबोट डॉग लेकिन क्यों डरी है दुनिया? समझ लीजिए

Abhishek Shukla

चीन रोबोटिक्स की दुनिया में खतरनाक एक्सपेरिमेंट कर रहा है.

चीन ऐसे रोबोट डॉग बना रहा है, जो किसी प्रोफेशनल शूटर की तरह खतरनाक होंगे.

इन रोबोट डॉग्स का निशाना बेहद सटीक होगा. 

हथियारों से लैस कुत्तों की लाइव मिलिट्री एक्सरसाइज देखकर आप कांप जाएंगे. 

अगर AI और रोबोटिक्स का मेल हुआ तो यह दुनिया के लिए खतरा बन सकता है.

ये खतरनाक डॉग सेना की चुनौती बढ़ा देंगे. 

चाइनीज जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग की रिपोर्ट कहती है कि ये कुत्ते अभी पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार नही हैं.

यूएस मरीन कॉपर्स ने चीन में बने कुछ कुत्ते खरीदे थे. 

ये कुत्ते शांति प्रिय दुनिया के लिए युद्धकालीन स्थितियों में एक चुनौती हो सकते हैं.