Aug 4, 2023, 09:10 PM IST

इन देशों में होते हैं सबसे कम तलाक

DNA WEB DESK

किसी भी रिश्ते में तलाक, सबसे दर्दनाक चीज़ होती है. 

कोई भी रिश्ते से बहुत सहज स्थिति से बाहर नहीं निकलना चाहता.

दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां तलाक सबसे कम होता है. इन देशों में तलाक की दर बहुत कम है.

प्रति 1000 व्यक्ति पर तलाक की दर निकाली जाती है. किसी भी देश में तलाक की कम संख्या, यह बताती है कि उस देश में रहने वाले कपल खुशहाल हैं और कम तलाक लेते हैं.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के आंकड़ों के मुताबिक हम उन देशों के नाम बता रहे हैं, जहां तलाक के सबसे कम मामले देखे गए हैं.

भारत में दूसरे देशों की तुलना में तलाक को ज्यादा बुरा माना जाता है. यहां, तलाक को सामाजिक तौर पर ठीक नहीं समझा जाता है.

श्रीलंका में भी 1000 लोगों में से महज 0.15 पर्सेंट लोग तलाक लेते हैं.

ग्वाटेमाला में भी प्रति 1000 लोगों में 0.2 प्रतिशत लोग तलाक लेते हैं.

वियतनाम में भी प्रति 1000 लोगों में 0.2 प्रतिशत लोग तलाक लेते हैं.

सेंट विंसेंट एवं ग्रेनाडींस में भी तलाक की दर 0.4 फीसदी है.

पेरू में 0.5 फीसदी लोग तलाक लेते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में तलाक की दर 0.6 फीसदी है.