Apr 9, 2024, 04:56 PM IST

अपने इस हुनर से चपरासी बना करोड़ों का कारोबारी

Puneet Jain

आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताएंगे जिसने अपना घर चलाने के लिए न जाने क्या कुछ नहीं किया. 

महाराष्ट्र के बीड में जन्में इस शख्स का नाम दादा साहेब भगत है. घर में आर्थिक तंगी के चलते वह 12वीं तक पढ़ा है. 

 परिवार के पालन पोषण के लिए वह गांव में मजदूरी और इंफोसिस में चपरासी का काम किया करता था. 

कंपनी से इस्तीफा देने के बाद उसने ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी और एक कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर का काम किया. 

इस दौरान एक्सीडेंट होने के कारण उसे घर पर बैठना पड़ा लेकिन उसने हार नहीं मानी.

अपने दोस्त से लैपटॉप लेकर उसने टैम्पलेट बनाकर ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया और उनसे पैसे कमाने लगा.

काम चलता देख भगत ने इसको अपना बिजनेस बनाया और Doo Graphics नाम से एक कंपनी शुरू कर दी.

कंपनी तेजी से मुनाफा कमाती रही और आज वह करोड़ों रुपये का मालिक है.