Dec 18, 2023, 02:48 PM IST

कराची के अस्पताल में हुई भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम की मौत

DNA WEB DESK

कराची के मुमताज हॉस्पिटल में बीते कुछ समय से अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज कर रहा था.

पाक मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को अस्पताल के एक यूनिट में ही दाऊद को जहर देकर मार दिया गया. 

पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद के समधी और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है. 

हालांकि दाऊद की मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है लेकिन घटनाक्रमों के हवाले से मौत कीदावा किया जा रहा है. 

मुंबई पुलिस और इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसियों ने दाऊद की मौत या जहर दिए जाने की अब तक पुष्टि नहीं की है.

रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इस मामले में सच नहीं बोलेगा और दाऊद की मौत की पुष्टि नहीं करेगा. 

1993 बम ब्लास्ट समेत हत्या, फिरौती, अपहरण और गैंगवार की कई घटनाओं में दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है.

साल 2014 में दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन हसीना पारकर की मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

कुछ साल पहले दाऊद इब्राहिम के गंभीर बीमारी गैंग्रीन से पीड़ित होने की खबरें भी आई थीं.