Aug 3, 2024, 05:58 PM IST

दिल्ली में कहां मिलेगी 5 लाख रुपये में BMW-AUDI कार

Kuldeep Panwar

यदि BMW या AUDI जैसी महंगी लग्जरी कार का मालिक बनना आपका सपना है तो आप इसे महज 5-6 लाख रुपये में पूरा कर सकते हैं.

दिल्ली-NCR में 5 मार्केट ऐसे हैं, जहां इन सेकंड हैंड महंगी-महंगी लग्जरी कार बिकती हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 4-5 लाख रुपये तक मिल जाती है.

करोल बाग इलाका पुरानी कार के शौकीनों के लिए जन्नत जैसा है, जहां कई डीलर लग्जरी ब्रांड्स वाली सेकंड हैंड कारें भी बेचती हैं. 

दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में भी लग्जरी कारों के शौकीन लोग रहते हैं. यहां के कार बाजार BMW, AUDI जैसी कारों की अच्छी डील्स मिलती है.

वसंत कुंज इलाका भी पॉश कारों के लिए जाना जाता है. इस इलाके में भी कई कार डीलर्स पुरानी ऑडी-बीएमडब्ल्यू कार बेचते हैं.

राजौरी गार्डन को पुरानी कारों के लिए बहुत लंबे समय से पहचाना जाता है. यहां भी आपको अपने बजट के हिसाब से लग्जरी कार मिल सकती है.

दिल्ली-NCR में गुरुग्राम भी एक ऐसा इलाका है, जहां पुरानी लग्जरी कारों को खरीदने-बेचने का बिजनेस बड़े पैमाने पर किया जाता है.

दिल्ली ही नहीं किसी भी शहर का मार्केट हो, पुरानी कारों की खरीद-बेच में धोखाधड़ी का चांस बहुत रहता है, इसलिए कुछ बातें ध्यान  रखनी चाहिए.

कार खरीदते समय उसकी कंडीशन अच्छी तरह चेक कर लें. साथ ही उसके पेपर भी अच्छी तरह जांच लें. संबंधित आरटीओ में भी चेक कर लें.

पुरानी कार को खरीदते समय यह भी अहम है कि आगे उस पर कितना खर्च करना पड़ेगा. इसलिए वारंटी और सर्विस रिकॉर्ड्स भी चेक कर लें.

पुरानी कार खरीदते समय उसकी बॉडी, पेंट, टायर्स और विंडोज बटन जरूर जांच लें. सीट्स, डैशबोर्ड, एसी, म्यूजिक सिस्टम भी चेक कर लें.

यदि कार में कोई अन्य इंटीरियर फीचर होता है तो उसे भी जांचें. इंजन खोलकर यह देख लें कि कहीं इंजन आदि से कोई ऑयल लीक तो नहीं है.

यदि कार कई बार खरीदी-बेची जा चुकी है तो आरटीओ जाकर उसके मौजूदा मालिक का नाम अवश्य चेक कराएं. वैसे कई बार बिकी कार ना खरीदना ही ठीक है.

कार के ऊपर कोई ट्रैफिक चालान आदि का बकाया तो नहीं है, यह भी ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.

कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ ही उसका बीमा भी बेहद अहम है, जो भविष्य में काम आता है. इसे भी जरूर चेक करना चाहिए. 

कार की टेस्ट ड्राइव जरूर लें. इससे उसकी ड्राइविंग कंडीशन, ब्रेक्स, सस्पेंशन, और अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की कंडीशन पता चल जाएगी.

कार जिस ब्रांड की है, उसके सर्विस सेंटर में एक न्यूनतम पेमेंट देकर प्रोफेशनल मैकेनिकों से उसका पूरा चेकअप कराकर कंडीशन जानी जा सकती है.