Jul 27, 2023, 08:57 PM IST

दिल्ली में भी हैं दुनिया के 7 अजूबे? यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें

Kavita Mishra

दुनिया के सात अजूबों का दीदार करने के लिए लोगों को दुनिया के अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है. 

आप सभी ने दुनिया के सात अजूबों के बारे में सुना और पढ़ा होगा. दिल्‍ली वालों के लिए एक साथ सातों अजूबों को देखना अब मुमकिन है.

इसके लिए उन्‍हें रोम, फ्रांस, इजिप्‍ट या फिर उन जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जहां पर यह अजूबे मौजूद हैं.

इतना ही नहीं इन अजूबों को देखने के लिए लोगों न तो ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और न ही पासपोर्ट वीजा की.

आपको बता दें कि दिल्‍ली के सराय काले खां में एक पार्क तैयार किया गया है, जिसका नाम ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्‍ड’ है.

 इस पार्क में दुनिया के सातों अजूबों की रैप्लिका तैयार की गई हैं. 

इनकी सबसे खास बात यह है कि इन्‍हें कबाड़ से तैयार किया गया है. 

यह पार्क 10 एकड़ में बनाया गया है, जिसमें 5 एकड़ में केवल अजूबों की रेप्लिका ही बनाई गई हैं. 

इस पार्क में सात अजूबों की रेप्लिका को देखने के अलावा मॉर्निंग वॉक भी की जा सकती है.