Jul 21, 2024, 06:53 PM IST

इस दानव पर्वत में छिपे हैं खतरनाक रहस्य

Aditya Prakash

भारत के सबसे ऊंचे पहाड़ कंचनजंघा को दानव पर्वत भी कहा जाता है.

5 चोटियों से मिलकर बना ये पर्वत बेहद ही खतरनाक है. 

जिसने भी इस पर्वत पर चढ़ने की कोशिश की, वो या तो मारा गया या चढ़ नहीं सका. 

इस पर्वत को बड़ी मुश्किल से फतह किया गया. पहाड़ पर दानवों से जुड़ी कहानियों की वजह से लोग इसे दानव पर्वत कहते हैं.  

सिक्किम के लोगों के भीतर एक लंबे अरसे से ये मान्यता बनी हुई है कि इन पहाड़ों की रक्षा दानव करते हैं.

वहीं बाहरी लोगों में इन पहाड़ों को लेकर डर रहता है, खासकर येती, दानव और राक्षस की कहानी सुनकर वो और भी ज्यादा डर जाते हैं.

वहां के लोगों का मानना है कि ये पहाडों का दानव बेहद रहस्यमयी है, जब वो नाराज होता है तो पहाड़ों पर तबाही आती है, और जब वो प्रसन्न होता है तो वहां खुशहाली ही खुशहाली छा जाती है.