Nov 12, 2023, 12:25 AM IST

दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, तीसरे के बारे में तो सोचें भी नहीं

DNA WEB DESK

दिवाली का त्योहार सिर्फ भारत नहीं अब तो पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं.

दिवाली के दिन घर सजाने, बंदनवार लगाने और रंगोली बनाने के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन ये 5 चीजें किसी को भी नहीं करनी चाहिए. 

दिवाली के जश्न में बहुत से लोग शराब और नशीले पदार्धों का सेवन करते हैं, लेकिन इस पवित्र दिन ऐसी तामसिक चीजों से दूर ही रहना चाहिए. 

दिवाली के दिन भूलकर भी घर में न तो मांसाहारी खाना बनाएं और न ही बाहर से मंगाकर खाएं. इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए. 

दिवाली के दिन के लिए मान्यता है कि पति और पत्नी को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए और सबको काम भावना से दूर रहना चाहिए.

दिवाली को खुशियों और पवित्रता का त्योहार माना जाता है तो इस दिन जान-बूझकर अपना या किसी और के घर या कहीं और गंदगी फैलाने की गलती न करें.

दिवाली के दिन बहुत से लोग जुआ खेलते हैं लेकिन इस खेल में पैसे गंवाने का भी डर रहता है तो त्योहार के दिन इस खेल से दूर ही रहना चाहिए.

दिवाली का त्योहार लगभग पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन अलग-अलग प्रदेशों की मान्यता और परंपराओं के मुताबिक इसे मनाने के तरीके में फर्क होता है.

दिवाली का त्योहार खुशी और उल्लास का पर्व है जो सत्य और ईमानदारी की जीत का संदेश देती है. इस दिन व्यसनों से दूर ही रहना चाहिए.