Sep 22, 2023, 08:34 PM IST

किस नंबर पर पंखा चलाने से कम आएगा बिजली बिल

Kuldeep Panwar

गर्मी हो या सर्दी का मौसम, हर घर में सबसे ज्यादा चर्चा बिजली बिल को कंट्रोल रखने पर ही होती है. गर्मी में कूलर और एसी चलें या नहीं, लेकिन पंखे के बिना नहीं रहा जा सकता है. इससे बिजली बिल बढ़ जाता है.

कई लोग मानते हैं कि पंखे को 1 नंबर पर चलाने से बिजली बिल कम और 5 नंबर पर चलाने से ज्यादा आता है. अगर आप भी ये मानते हैं तो जान लीजिए कि यह फैक्ट गलत भी हो सकता है. आइए समझाते हैं पूरी बात. 

दरअसल फैन की स्पीड कम करने से भी बिजली की बचत होना तय नहीं है, क्योंकि पंखा चलने पर कितनी बिजली खर्च होगी यह उसकी स्पीड नहीं बल्कि उसमें लगे रेगुलेटर पर निर्भर करता है. 

यह ठीक वैसे है, जिस तरह से आप एसी में फैन स्पीड को कंट्रोल करते हैं. ठीक उसी तरह रेगुलेटर के जरिये पंखे में भी स्पीड को कंट्रोल करने का काम होता है.

मार्केट में पंखे की स्पीड को रेगुलेट करने वाले कई तरह के रेगुलेटर आते हैं. इनमें से कुछ केवल पंखे की स्पीड को ही घटाते या बढ़ाते हैं यानी इससे ज्यादा उनका कोई काम नहीं होता है.

ये रेगुलेटर महज एक रेसिस्टर की तरह काम करते हैं, जो पंखे की वोल्टेज कंट्रोल कर उसकी स्पीड कम या ज्यादा करते हैं, लेकिन ये बिजली खपत को रेगुलेट नहीं करते हैं. इसलिए बिल पर फर्क नहीं पड़ता है.

मार्केट में मिलने वाले कुछ फैन रेगुलेटर पंखे की स्पीड के साथ ही उसमें खर्च होने वाली बिजली को भी कंट्रोल करते हैं. ये आम रेगुलेटर से बड़े होते हैं और अमूमन इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर कहलाते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर आम फैन रेगुलेटर के मुकाबले ज्यादा महंगे भी होते हैं. हालांकि इन्हें भी आम रेगुलेटर की ही तरह किसी भी पंखे वाली दुकान से खरीदा जा सकता है.

अब आप समझ ही गए होंगे कि पंखे को चाहे आप 1-2 नंबर पर चलाइए या 4-5 नंबर पर, इससे आपके बिजली बिल पर बहुत ज्यादा फर्क तब तक नहीं होगा, जब तक आप बिजली बचाने वाले रेगुलेटर यूज नहीं करते हैं.