Nov 12, 2024, 12:02 PM IST

यहां पर शादी के लिए बेची जाती हैं बेटियां

Akanchha Singh

लकड़ियों की शादी तो हर जगह होती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि दुल्हनें बिकती भी हैं.

दुनिया में एक ऐसा बाजार भी है जहां दुल्हनें बिकती हैं. इस बाजार में घर वाले लड़कियों को बिकन के लिए भेजते हैं

इस जगह पर बेटियों के लिए दुल्हे की तलाश  नहीं करना पड़ती बल्कि दुल्हें खुद लड़कियों को खोजने इस बाजार में आते हैं.

यह जगह बुल्गारिया में है, जहां दुल्हनें बाजार में बिकती हैं. इस बाजार में लड़कों को कई विकल्प मिलते हैं.

यहां पूरे साल एक बाजार लगा रहता है, जहां घर वाले बेटियों को लेकर जाते हैं और लड़के अपनी शादी के लिए दुल्हन की तलाश में आते हैं.

वहीं जब किसी लड़के को लड़की पसंद आ जाती है तो वह एक सौदा करते हैं और लड़की के परिवार को पैसे देकर बात को पक्की कर लेते हैं.

यह बुल्गारिया के कलाइडजाहिस समुदाय की संस्कृति का अहम हिस्सा है.

रोमा लोग जिप्सी होते हैं इनमें बाजार लगाकर ही शादी की जाती है. इनमें लड़की वालों को दहेज नहीं देना पड़ता है बल्कि लड़के खुद पैसे देकर दुल्हन खरीदते हैं.

वहीं रोमा समुदाय कि लड़कियों को किसी भी बाजार में जानें से पहले किसी दूसरे से मिलने या डेट करने की अनुमति नहीं होती है. इससे उनके रेट पर काफी असर पड़ता है.

इस बाजार में केवल  कलाइडजाहिस समुदाय ही या रोमा समुदाय ही लड़कियों को खरीद सकते हैं. इस समुदाय में पैसे देकर बेटियों की शादी करने की प्रथा है.