Aug 13, 2024, 09:29 PM IST

घोड़े जैसी स्पीड में भागता है ये सांप 

Anamika Mishra

दुनिया भर में अलग-अलग तरह के सांप होते हैं और इनमें अलग-अलग मात्रा में जहर पाया जाता है. 

दुनिया में कई सांप ऐसे भी हैं जो दिखने में खतरनाक होते हैं लेकिन असल में वो जहरीले नहीं होते हैं. 

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक सांप ऐसा भी है जो बेहद तेजी से भागता है.

तेजी से भागने के साथ इस सांप के जहर का इंसानें पर कोई असर नहीं होता है. 

ये सांप रैट स्नेक है.  भारत में इसे घोड़ा पछाड़ सांप भी कहते हैं.  

तेज रफ्तार में भागने की वजह से लोग इन सांपों से डर जाते हैं.

लेकिन इन सांपों में बिल्कुल भी जहर नहीं होता है.

आम बोलचाल की भाषा में इस सांप को धामिन भी कहा जाता है. 

बता दें दुनिया का सबसे तेजी से भागने वाला नाग ब्लैक मांबा है. इसकी रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा है.