Feb 17, 2024, 06:07 PM IST

इस कट्टर मुस्लिम देश में भी हर ओर जय श्रीराम!

Smita Mugdha

भारत और यूएई के बीच संबंध पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पहले से भी मजबूत हुए हैं. अब यह संबंध अगले पड़ाव पर जाने वाला है.

पीएम नरेंद्र मोदी 14 फरवरी के दिन यूएई के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं.

इस मंदिर को भारत-यूएई संबंधों में मील के पत्थर की तरह देखा जा रहा है. इस्लामिक देश में मंदिर निर्माण कूटनीतिक संबंधों के लिए अहम घटना है.

मंदिर के नींव रखने के कार्यक्रम में UAE के प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की थी.

UAE में इस भव्य मंदिर के निर्माण को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों के और मजबूत होने के प्रमाण के तौर पर देखा जा रहा है.

भारत और यूएई के बीच मजबूत राजनीतिक और आर्थिक संबंध हैं.

UAE में पिछले कुछ सालों में दिवाली का आयोजन धूमधाम से होने लगा है और वहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. 

UAE और सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में अपनी कट्टर छवि को तोड़ने की काफी कोशिश की है.

UAE ने अपनी आर्थिक संपदा और तेल भंडारों की वजह से 60 के दशक के बाद तेजी से आर्थिक तरक्की की है.