Feb 5, 2024, 10:36 PM IST

पाकिस्‍तान में पहली बार चुनाव लड़ रही है ये हिंदू महिला

Kavita Mishra

8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. चुनावों के लिए पाकिस्तान में अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है.  

इस चुनाव में एक महिला की खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि वह कौन हैं और उनपर इतनी चर्चा क्यों हो रही है... 

 पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ने जा रही है. 

पाकिस्तान के प्रांत खबर से आने वाली डॉक्टर सवीरा प्रकाश इस बार खैबर पख्तूनवा से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई है.

.बुनेर जिले की केपीके 25 आरक्षित विधानसभा की सीट से सवीरा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

 सवीरा प्रकाश पेशे से डाॅक्टर हैं.

सवेरा प्रकाश ने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से 2022 में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

उनके पिता ओमप्रकाश भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े रहे हैं.

सवीरा कहती हैं कि सामाजिक कार्यों की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिली है.