Oct 22, 2024, 01:54 PM IST

'अमृत' चख चुकी है ये मछली! हजारों सालों से है अमर

Anamika Mishra

दुनिया में अलग-अलग प्रकार की मछलियां होती हैं.

हर जीव की तरह मछलियां भी जन्म लेती हैं और कुछ सालों बाद मर जाती हैं.

लेकिन एक मछली ऐसी भी होती है जो कभी नहीं मरती. 

इस मछली का नाम जेलीफिश है.

समुद्र के अंदर ही ये खूबसूरत मछली पाई जाती है. 

माना जाता है कि जेलीफिश अमर होती है. आज तक इसके मरने की कोई सबूत नहीं मिले हैं.

माना जाता है कि जेलीफिश अपने जीवन चक्र को पलटने में माहिर होती है. 

जेलीफिश के कोई भी हिस्से में यदि चोट लगती है तो यह तुरंत पॉलीप अवस्था में चली जाती हैं.

जेलीफिश अपने चारों ओर पॉलीपु के गुच्छे बना लेती है.