Nov 23, 2023, 12:33 PM IST

नीदरलैंड्स के चुनाव में क्यों चर्चा हो रही है पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की

DNA WEB DESK

पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वह नीदरलैंड्स चुनाव की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

एक टीवी शो पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी के बाद पार्टी से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा की चर्चा इस बार नीदरलैंड्स के नए पीएम की वजह से हो रही है. 

नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्‍डर्स की पार्टी ऑफ फ्रीडम (पीवीवी) को एग्जिट पोल में बड़ी बढ़त दिख रही है और वह अगले पीएम हो सकते हैं. 

गीर्ट विल्‍डर्स अक्सर अपने दक्षिणपंथी बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं और उन्होंने नूपुर शर्मा का खुलकर समर्थन किया था. 

कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद गीर्ट राजनीति में आए थे और वह यूरोप में कठोर प्रवासी नीति का समर्थन करते हैं और इस्लाम विरोधी बयान भी देते हैं. 

उन्होंने चुनाव प्रचार में जमकर इस्लाम और यूरोपीय संघ के विरोध में बयान दिए थे और उनकी राजनीतिक बढ़त सबको चौंका रही है. 

गीर्ट की पीवीवी पार्टी को 2021 में 16 सीटें मिली थीं और फिलहाल उन्हें 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर वह पीएम बने तो यूरोप की राजनीति पर भी असर पड़ेगा.

इस्लाम विरोधी बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गीर्ट ने खुद युवावस्था में खाड़ी और अरब देशों की खूब यात्राएं की हैं. 

गीर्ट संकटग्रस्त देशों के नागरिकों को यूरोप में शरण देने के मामले में भी सख्त नीतियों के समर्थक हैं और उन्होंने यूरोपियन यूनियन का भी विरोध किया था.