Sep 2, 2024, 08:00 PM IST

वो बादशाह जो Height के हिसाब से सैनिकों को देता था सैलरी

Rahish Khan

राजा-महाराजाओं के दौर में अनेक ऐसे किस्से हुए जिनकी आज भी चर्चा की जाती है.

इनमें एक किस्सा जर्मनी के बादशाह फ्रेडरिक विलियम प्रथम (Frederick William I) का है.

फ्रेडरिक विलियम को सनकी बादशाह कहा जाता था. उनके दौर में सबसे सेना में बढ़ोतरी की गई थी.

उनके शासन से पहले 38 हजार सैनिक हुआ करते थे, लेकिन फ्रेडरिक ने सत्ता संभालते ही सैनिकों की संख्या 83 हजार पहुंचा दी.

यही वजह है कि उन्हें The Soldier King भी कहा जाता था. विलियम के राज में सैनिकों के भर्ती करने का तरीका अलग था.

किंग फ्रेडरिक विलियम सिर्फ 6 फीट से ऊंचे ही युवाओं को सेना में भर्ती करने की इजाजत देता था.  

अगर किसी युवक की Height 6 फीट या उससे ज्यादा है तो उसे जबरन सेना में भर्ती कर दिया जाता था.

इतना ही नहीं अगर किसी बच्चे की लंबाई ठीक जाते दिखे तो उसके गले में लाल स्कार्फ डाल दिया जाता था.

यह स्कार्फ इसलिए डाला जाता था ताकि बड़ा होकर वह सेना में ही शामिल हो सके.

सबसे खास बात यह है कि जिस सैनिक की लंबाई जितनी होती थी उतनी ही उसको सैलरी मिलती थी. यानी सबसे ऊंचे कद वाले सैनिक को सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता था.