Nov 5, 2024, 09:54 PM IST
इन 10 शूरवीरों के नाम से ही कांप जाते थे मुगल बादशाह
Kuldeep Panwar
बाबर से बहादुरशाह जफर तक मुगल शासकों ने भारत पर करीब 300 साल तक राज किया था.
माना जाता है कि मुगलों ने सभी भारतीय राजा हराए, लेकिन कई राजाओं ने मुगलों को भी हराया था.
छत्रपति शिवाजी ने मुगल बादशाह औरंगजेब से पूरा दक्षिण-पश्चिम भारत छीनकर मराठा राज्य खड़ा किया था.
महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के मैदान में अकबर की सेना को धूल चटाई थी. वे कभी नहीं हारे थे.
शेरशाह सूरी ने मुगल बादशाह हूमायूं से दिल्ली छीन ली थी. हालांकि वह दुर्भाग्य से बारूद में विस्फोट का शिकार हो गए.
रेवाड़ी में बनिया परिवार से हूमायूं की सेना को हराकर दिल्ली जीतने वाले हेमू विक्रमादित्य को शायद कोई भूला होगा.
सिक्ख महाराजा रणजीत सिंह ने पंजाब, मौजूदा पाकिस्तान व अफगानिस्तान के इलाके मुगलों से छीन लिए थे.
पेशवा बाजीराव प्रथम का जलवा ऐसा था कि उन्होंने मुगल बादशाह समेत पूरी दिल्ली को 3 दिन बंधक बनाकर रखा था.
भरतपुर के जाट महाराजा सूरजमल ने मुगलों को कई बार दिल्ली के लालकिले में बंधक बनाया था.
छत्रसाल बुंदेला ने मुगलों के राज को चुनौती देते हुए समूचे बुंदेलखंड को छीनकर रियासत बना ली थी.
असम के अहोम सेनापति लाचित बरपुखान ने औरंगजेब की मुगल सेना को 17 बार हराया था.
सिख सेनापति बंदा बहादुर के नाम से भी मुगल कांपते थे, जिन्होंने 306 साल पहले मुगलों से 3 युद्ध जीतकर आधा अफगानिस्तान छीन लिया था.
Next:
Ambani-Adani नहीं ये शख्स है भारत की सबसे महंगी कार का मालिक
Click To More..