Jun 14, 2024, 07:44 PM IST

धरती पर छिपकर रह रहे हैं Aliens? रिसर्च में बड़ा खुलासा

Aditya Katariya

एलियंस यानी दूसरे दुनिया के प्राणियों को लेकर अब कई तरह के दावे किए गए हैं . 

अक्सर हमें सोशल मीडिया पर पूथ्वी पर UFO और एलियंस से जुड़ी खबरें सुनने या देखने को मिल जाती हैं.

इसी बीच हार्वड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में एलियंस के होने को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है. 

रिसर्च में दावा किया गया है कि UFO और एलियंस चांद पर अंडरग्राउंड हो सकते हैं या हम इंसानों के बीच इस धरती पर छुपकर रह रहे हैं. 

इस रिसर्च में क्रिप्टो टेरेस्ट्रियल हाइपोथिसिस कॉन्सेप्ट की जांच की गई है, जिसके तहत 2 संभावनाएं निकली है.

पहली तो ये कि दूसरी दुनिया के जीव छिपकर रह हमारे बीच छिपकर रह रहे हैं. दूसरा ये कि कुछ एडवांस ग्रुप सीक्रेट रूप से काम कर रहे हैं.

इस स्टडी का मकसद था क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल अनुमानों को जांचना और हवा में अज्ञात आधुनिक घटनाओं से उनके संबंध के बारे में पता लगाना.

पिछले साल सितंबर में Nasa ने UFO देखे जाने की जांच में पाया था कि ऐसी घटनाओं के पीछे एलियंस के होने का कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन नासा ने इसे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया है. 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की इस रिसर्च का नेतृत्व डॉ. एमिली रॉबर्ट्स ने किया है. इस पर उन्होंने कहा है कि इनमें से कई दावों में सबूतों की कमी है, लेकिन छिपे हुए गुप्त स्थानों की संभावना को नकार नहीं जा सकता है.