Sep 27, 2024, 01:47 AM IST

दिल्ली की 10 भूतिया जगह, जहां कांप जाएगी रूह

Kuldeep Panwar

देश की राजधानी दिल्ली पूरी दुनिया के टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. यहां टूरिस्ट्स के घूमने के लिए सैकड़ों ऐतिहासिक जगह हैं.

दिल्ली में कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां शाम को 6 बजे के बाद घूमने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लोगों का मानना है कि इन जगहों पर भूत रहते हैं.

दिल्ली का सबसे हॉन्टेड प्लेस खूनी दरवाजा है. दावा है कि यहां लोगों के चीखने-रोने की आवाजे आती हैं और बारिश के मौसम में छत से खून टपकता है.

खूनी दरवाजे पर दावा है कि तीन राजकुमारियां बेरहमी से मारी गई थीं. अंग्रेजों ने भी यहां सैकड़ों लोगों को मारा था, जिनकी आत्माएं भटकती हैं.

दक्षिण रिज पर मौजूद मालचा महल में अवध की बेगम विलायत ने खुदकुशी की थी. दावा है कि उनकी रूह आज भी यहां भटकती है.

फिरोज शाह तुगलक के किले में भी जिन्न बसने का दावा है. यहां लोग जिन्नों को पत्र लिखकर मुराद भी मांगते हैं. कई लोगों ने यहां अचानक धक्का लगने का भी दावा किया है.

सेंट्रल रिजर्व फॉरेस्ट में बने भूली भटियारी के महल में शाम के बाद जाना मना है. दावा है कि यहां हर समय रोने की आवाजें आती हैं और रात में डरावनी आवाज सुनाई देती है.

सूफी संत जमाली और उनके शागिर्द कमाली के मकबरे में भी जिन्नों के रहने का दावा है. यहां कई लोगों ने कान में किसी के फुसफुसाने का दावा किया है. 

झील के लिए मशहूर संजय वन में भी सफेद कपड़े में बूढ़ी औरत के घूमने, शाम के समय अचानक किसी के धक्का देना जैसे अनुभव लोगों ने बताए हैं.

कनाट प्लेस से सटी अग्रसेन की बावली में भी सूरज डूबने के बाद जाना मना है. दावा है कि यहां भूत लोगों को हिप्नोटाइज करते हैं, जिससे वे सुसाइड कर लेते हैं. 

हौजखास इलाके की चोर मीनार में अलाउद्दीन खिलजी ने चोरों की गर्दन छेदों में रखकर भाले से छिदवा दी थी. दावा है कि रात में इन चोरों की आत्मा भटकती है.

दिल्ली कैंट इलाके को भी भूतिया माना जाता है. दावा है कि यहां सफेद साड़ी पहनी महिला लिफ्ट मांगती है और गाड़ी ना रोकने पर पीछा करती है.

लोथियन कब्रिस्तान में भी शाम के बाद जाने से रोका जाता है. यहां कई लोगों ने हंसने और रोने की अजीब आवाजें सुनने का दावा किया है.