May 22, 2024, 01:43 PM IST

यहां गर्मी की चपेट में हैं Howler Monkeys, यूं हो रहा काम तमाम  

Syed Jafri

मेक्सिको में गर्मी का खामियाजा हाउलर बंदरों को भुगतना पड़ रहा है.

मेक्सिको के दक्षिणपूर्व में स्थित  कोमलकाल्को के जंगलों में हॉउलर मंकी भयानक गर्मी और बढ़ा हुए तापमान के आगे बेबस हैं.

Howler Monkeys एक लुप्तप्राय प्रजाती है इसलिए इनकी असमय मौत ने पूरे मेक्सिको को हिलाकर रख दिया है.

मेक्सिको में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार है. जिससे इंसानों के साथ साथ जंगली जानवरों की ज़िंदगी भी प्रभावित हो रही है. 

माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण 85 हॉउलर मंकी पेड़ से गिरे हैं और उनकी मौत हुई है.

 Howler Monkeys की मौत डिहाइड्रेशन के कारण हुई है .

 Howler Monkeys की मौत ने मेक्सिको के वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं .

 जंगल में बंदरों के शव देखकर स्थानीय लोग भी बहुत चिंतित हैं .

जैसा कि हम बता चुके हैं Howler Monkeys एक लुप्तप्राय प्रजाती है इसलिए इनका संरक्षण मेक्सिको के लिए बहुत जरूरी है .

Howler Monkeys की मौत को मेक्सिको का प्रशासन बहुत गंभीरता से ले रहा है .