Apr 4, 2024, 07:44 PM IST

भारत में कहां सबसे ज्यादा शराब पीती हैं लड़कियां

Kuldeep Panwar

यह मिथक रहा है कि महिलाएं शराब नहीं पीती हैं. यदि पीती भी हैं तो ऐसा करने वाली महिलाएं बेहद कम हैं, लेकिन अब ये मिथक टूट रहा है.

पुरुषों को हर काम में टक्कर देने की कोशिश कर रहीं महिलाएं शराब पीने के मामले में भी उन्हें चुनौती दे रही हैं. यह बात आंकड़े कह रहे हैं.

केंद्र सरकार ने 2019 से 2022 के बीच नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे (NFHS-5) कराया था, जिसमें शराब पीने वाली महिलाओं की बढ़ती संख्या सामने आई है.

आंकड़ों के हिसाब से भारत में हर साल 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. इनमें एक बड़ी संख्या महिलाओं की भी पाई गई है, जो करोड़ों में हैं.

सर्वे के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि किस राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीने का शौक रखती हैं. यह राज्य अरुणाचल प्रदेश है.

अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की 24 फीसदी लड़कियां शराब पीती हैं. इसके बाद शराब पीने वाली 16 फीसदी लड़कियां सिक्किम में हैं.

देश में 15 साल से ज्यादा उम्र की 1.03 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं. शराब पीने वाली महिलाओं में 1.6 फीसदी ग्रामीण और 0.6 फीसदी शहरी हैं. 

यदि आपको लगता है कि महिलाओं का शराब पीना हालिया समय में तेजी से बढ़ा है तो आपको केंद्र सरकार का एक और आंकड़ा बताते हैं.

साल 2019 में संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने देश की 1.50 करोड़ महिलाओं को नशे का आदी बताया था.

रत्नलाल कटारिया ने यह ऑफिशियल दावा नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट (NDDTC) और AIIMS की 2019 की रिपोर्ट के आधार पर किया था.

सांसद पंकज चौधरी के सवाल पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कटारिया ने बताया था कि 90 लाख महिलाएं शराब पीती हैं.

कटारिया ने बताया था कि देश का कोई राज्य नहीं है, जहां महिलाएं शराब नहीं पीती हैं. शराब पीने वालों में महिलाओं की 1.06% हिस्सेदारी है.

कटारिया ने बताया था कि देश में महिलाओं के शराब पीने की स्थिति ये है कि हर 16 में से एक महिला शराब के बिना नहीं रह सकती है.

DISCLAIMER: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. इस खबर से DNA HINDI का मकसद शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.