Sep 26, 2023, 02:00 PM IST

दुनिया के 6 सबसे पुराने शहर

DNA WEB DESK

दुनिया का विकास कैसे हुआ है इसे समझना है तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

जेरिको. शहर बेहद खास है. यह 11,000 साल पुराना शहर है. यह आधुनिक फिलिस्तीन में है.

अर्गोस 7,000 साल पुराना शहर है. यह ग्रीस में है. यह शहर इतिहास समेटे हुए है.

लेबनॉन का सीदोन शहर बेहद खास है. यह शहर 4,000 साल पहले बसा था.

वाराणसी दुनिया का सबसे पुराने शहरों में से एक है. इसका 5000 साल पुराना ज्ञात इतिहास है.

चीन का शहर शियान शहर भी 3000 साल से ज्यादा पुराना है.

मिस्र का लक्सर शहर हजारों साल पुराना है.