Nov 18, 2023, 08:45 PM IST

7 करोड़ रुपये का है जडेजा का घोड़ा, पीता है मिनरल वाटर

Kuldeep Panwar

राजस्थान के तीर्थस्थल पुष्कर में हर साल लगने वाला इंटरनेशनल पुष्कर फेस्टिवल 2023 इस बार भी दिवाली के अगले दिन से शुरू हो चुका है, जहां इस बार भी 5,000 से ज्यादा पशु आए हैं.

इस बार मेले में मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा फ्रेजेंड भी पहुंचा हुआ है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि महाराणा प्रताप का मशहूर चेतक घोड़ा भी मारवाड़ी नस्ल का ही था.

फ्रेजेंड घोड़े के मालिक युवराज सिंह जडेजा हैं, जो गुजरात के राजकोट में स्टड फॉर्म चलाते हैं. बता दें कि टीम इंडिया के खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा भी राजकोट के ही हैं और घोड़ों के शौकीन हैं.

युवराज जडेजा के मुताबिक, उनका घोड़ा फ्रेजेंड बेहद खास है. यह केवल मिनरल वाटर ही पीता है और सूखे मेवे खाता है. फ्रेजेंड अब तक 11 नेशनल टूर्नामेंट और हॉर्स शो जीत चुका है.

फ्रेजेंड की डाइट के बारे में भी युवराज ने बताया है. उनका कहना है कि यह केवल गिर गाय का दूध पीता है. इसे रोजाना 15 लीटर दूध दिया जाता है. साथ ही यह 5 किलोग्राम चना और 5 किलोग्राम दाल रोज खाता है.

युवराज फ्रेजेंड को केवल प्रदर्शन के लिए मेले में लेकर आए हैं. हालांकि लोग इसके लिए अब तक 11 करोड़ रुपये की बोली लगा चुके हैं, लेकिन युवराज ने बेचने से इनकार कर दिया है.

हाल ही में लॉन्च हुई रॉल्स रॉयस घोस्ट कार से भी ज्यादा कीमत वाले फ्रेजेंड को युवराज अपने लिए भगवान जैस मानते हैं. उन्होंने इसकी सुरक्षा के लिए 4 बाउंसर भी रखे हैं.

युवराज का कहना है कि फ्रेजेंड के पिता का नाम रूही और मां का नाम रत्नागिरी था. चार साल का फ्रेजेंड डेढ़ साल पहले उनके पास आया था और तब से वे उसे जान से भी ज्यादा चाहते हैं. 

64 इंच लंबे और 350 किलोग्राम वजन वाले फ्रेजेंड के रखरखाव पर युवराज हर महीने ढाई से 3 लाख रुपये खर्च करते हैं. उसके लिए 24 घंटे डॉक्टर तैनात है और उसके सफर करने के लिए एक स्पेशल वैन बनवाई गई है.