Jul 3, 2024, 07:41 PM IST

Space में Astronaut कैसे जाते हैं Washroom?

Puneet Jain

स्पेस में जाना एक एस्ट्रोनॉट के लिए आज भी एक अनोखा अनुभव है. 

 ऐसे में जीरो ग्रैविटी में समय गुजारना काफी मुश्किल और चुनौतियों भरा होता है. 

सवाल हो सकता है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स कैसे खाते, पीते, सोते और बाथरूम जाते होंगे?

इतना ही नहीं कई लोगों के मन में सवाल होता है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स टॉयलेट कैसे जाते हैं?

आपको बता दें कि अंतरिक्ष में टॉयलेट जाने के लिए एस्ट्रोनॉट्स एक खास तरह का टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ये टॉयलेट एक खास तरह से एस्ट्रोनॉट की बॉडी को सील कर लेता है. 

जिसके बाद एस्ट्रोनॉट के मल को एक प्लास्टिक बैग में सील कर दिया जाता है. 

इतना करने के बाद मल समेत उस बैग को अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाता है.