Mar 25, 2024, 11:44 PM IST

फुफकारने की आवाज कैसे निकाल लेते हैं सांप

Kavita Mishra

सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

बहुत कम ऐसे लोग हैं, जो सांप को देखने के बाद वहीं पर खड़े रहे जाएं. 

आज हम आपको बताएंगे कि सांप फुफकारने की आवाज क्यों निकालते हैं.

सांप अपने आसपास किसी खतरे को महसूस करता है तो वह सूंघकर यह जानने की कोशिश करता है कि सामने किस तरह का खतरा है.

सांप के लिए किसी को डराने के लिए फुंफकार उनकी सांस लेने से अलग खास प्रक्रिया होती है, जिसमें मुंह का उपयोग आवाज तेज करता है. 

सांप के लिए किसी को डराने के लिए फुंफकार उनकी सांस लेने से अलग खास प्रक्रिया होती है, जिसमें मुंह का उपयोग आवाज तेज करता है. 

वह इंसान या अन्य पक्षियों और जानवरों की तरह आवाजें नहीं निकाल सकता है.

इस तरह से सांप गहरी सांस फेफड़ों में अंदर लेता है और उसके बाद उनके मुंह में नीचे की ओर छोटी सी नली जैसी होती है जिसे ग्लोटिस कहते हैं.

 सांप के फुंफकारने की आवाज तब निकलती है, जब वह तेजी से सांस अंदर बाहर लेता है.