Mar 22, 2024, 08:36 AM IST

कैसे बना था पेरिस का Eiffel Tower? तस्वीरों में देखें

Abhishek Shukla

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बना एफिल टावर पर्यटकों को लुभाता है.

दुनियाभर से लोग इस टावर को देखने आते हैं.

एफिल टावर में 3 मंजित है, पहली मंजिल की  ऊंचाई 58 मीटर है, दूसरी मंजिल की ऊंचाई 115 मीटर है.

एफिल टावर की तीसरी मंजिल 275 मीटर  ऊंची है.

जब हमने AI से सवाल किया कि यह कैसे बना होगा तो दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं.

मजदूर एफिल टावर बनाते नजर आ रहे हैं.

इसे बनने में दो साल लगे थे. 1887 में इसकी शुरुआत हुई थी और यह 1889 में बनकर तैयार हो गया था.

इसकी डिजाइन गुस्ताव एफिल ने तैयार की थी, उन्हीं के नाम पर इसका नाम पड़ गया. 

एफिल टावर बनने के 20 साल बाद इसे नष्ट करने की योजना थी लेकिन ये पेरिस की शान में बदल गया.

दुनियाभर से कपल यहां फोटोशूट कराने आते हैं.