Feb 22, 2024, 11:22 AM IST

महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी में कैसे लड़ा था युद्ध? AI ने दिखाई तस्वीरें

Abhishek Shukla

मुगल इतिहास की सबसे चर्चित लड़ाई हल्दी घाटी में लड़ी गई थी.

18 जून 1576 को मेवाड़ के राणा महाराणा प्रताप की सेना और आमेर के महाराजा आमेर के मानसिंह प्रथम के नेतृत्व में मुगल सम्राट अकबर की सेनाओं के बीच लड़ी गई थी.

हल्दीघाटी अरावली पर्वतमाला का एक क्षेत्र है, जो राजस्थान में राजसमंद और पाली जिलों को जोड़ता है. AI ने इस युद्ध की गजब तस्वीर दिखाई है.

तस्वीरों में अकबर राजपूत क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करके अपने अपने साम्राज्य का विस्तार करते नजर आ रहे हैं

राजस्थान में महाराणा प्रताप के पिता उदय सिंह को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख राजाओं ने मुगल वंश को स्वीकार कर लिया था.

मेवाड़ के राजघरानों ने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके थे. यह जंग बहुत भीषण था.

अकबर चित्तौड़ चाहता था. कई दौर की बातचीत हुई, जमकर जंग हुई.

अकबर ने कई बार बात की लेकिन प्रताप ने मुगलों की नहीं मानी और अकबर ने प्रताप से युद्ध का फैसला किया. 

मेवाड़ की सेना अकबर की सेना के सामने कमजोर थी.

इसके बाद युद्ध में मेवाड़ की सेना को काफी नुकसान भी हुआ.

अब युद्ध में जीत किसकी हुई, इसके पीछे कई तथ्य हैं. वहीं, दोनों पक्षों का मानना है कि उनकी ही जीत हुई.