Apr 12, 2024, 04:04 PM IST

फ्लाइट में पी सकते हैं केवल इतनी शराब

Puneet Jain

लंबे सफर की फ्लाइट्स में अक्सर पैसेंजर्स को पीने के लिए शराब दी जाती है.

 क्या आपको पता है कि हवाईजहाज में आपको कितनी शराब पीने की छूट है.

हाल ही शराब के कारण फ्लाइट में पैसेंजर्स को हुई असुविधा के कई मामले सामने आए हैं.

जिनको देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट्स में शराब पीने की लिमिट तय की गई है.

एयर इंडिया की शराब नीति के मुताबिक, यात्रियों को एक समय में केवल एक ही पेग दिया जाएगा.  

वहीं, 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को शराब देने के लिए रोक लगा दी गई है.

नियमों के मुताबिक, चार घंटे से कम की फ्लाइट में एक यात्री केवल दो ही पेग पी सकता है.

लंबे समय की उड़ान में दूसरे पेग के करीब तीन घंटे बाद तीसरा पेग परोसा जाएगा.

शराब को लेकर कोई यूनिवर्सल नियम नहीं है लेकिन फ्लाइट में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ऐसे नियम रखने का एयरलाइंस पर पूरा अधिकार है.