Dec 21, 2023, 08:21 AM IST
क्या तोहफा देते थे मुगल शासक जो फिदा हो जाती थीं बेगमें
Abhishek Shukla
मुगल अपने हरम में औरतों को रखते थे.
उनकी कई शादियां होती हैं, जिनके पास वे वक्त बिताते थे.
मुगल अपनी बेगमों को खुश करने के लिए एक खास तोहफा देते थे.
इसके लिए वे खास कारीगरों की मदद लेते थे.
5 से 6 गज लंबी साड़ियों के लिए कारीगर लगातार मेहनत करते थे.
जब नक्काशी वाली ये साड़ियां तैयार हो जाती थीं तब मुगल अपनी बेगमों को ये तोहफा देते थे.
साड़ी का क्रेज मुगल काल में भी था.
मुगल बेगमों को ये तोहफे बेहद पसंद आते थे.
भारत में साड़ी का इतिहास हजारों साल पुराना है.
Next:
मुगलों के जमाने में कैसे मनाते थे क्रिसमस का त्योहार
Click To More..