Nov 10, 2024, 03:55 PM IST

दुनिया ऐसे आएगी कयामत, होगा एक खतरनाक महादेश का उदय

Aditya Prakash

पृथ्वी के भविष्य की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है.

एक शोध के हवाले से दावा किया गया है कि एक विशाल महाद्वीप का उदय हो जाएगा.

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव इतना विनाशकारी होगा कि जीवन के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.

दरअसल ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के इस शोध में पैंजिया अल्टिमा नाम के इस महाद्वीप के उदय की भविष्यवाणी की गई है.

ये महादेश पृथ्वी के सभी महाद्वीपों के एक साथ मिलने से बनेगा.

शोध के मुताबिक पृथ्वी इतनी गर्म हो जाएगी कि सब कुछ सूख जाएगा और जीवन का बचा रहना कठीन हो जाएगा.

तबाही आने के पीछे तीन मुख्य कारण होंगे: महाद्वीप का बनना, सूर्य का अत्याधिक गर्म होना, और वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की भारी मात्रा में इजाफा.

ये शोध ने हमें भविष्य को लेकर सजग रहने के लिए प्रेरित करता है.

ये हमारे लिए चेतावनी है कि हमें अपनी दुनिया की देखभाल करनी होगी, और गलोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटना होगा.