Mar 14, 2024, 11:34 AM IST

शेरशाह ने हुमायूं को कैसे भगाया था? देख लें तस्वीरें

Abhishek Shukla

शेरशाह सूरी ने देश पर सिर्फ 5 साल शासन किया था.

उसका छोटा कार्यकाल भी दूसरों के दशकों के कार्यकाल पर भारी पड़ गया.उससे मुगल बादशाह भी खौफ खाते थे.

शेरशाह सूरी युद्ध में इतना हिंसक था कि उससे मुगल खौफ खाते थे. 

यह युद्ध कैसा था, AI ने तस्वीरें दिखाई हैं.

शेरशाह बाबर की सेना में रहा, 1528 में उनसे चांदेरी की लड़ाई जीती और अपनी काबिलियत साबित की.

बाबर की मौत हुई और शेरशाह शासक बन गया.

बाबर का बेटा हुमायूं बंगाल और बिहार पर चढ़ाई करने की भूल कर दी. वहां का शासक शेरशाह था. 

युद्ध में शेरशाह ने ऐसी वीरता दिखाई कि हुमायूं को हिंदुस्तान छोड़कर भागना पड़ा.

साल 1540 में चौसा की लड़ाई में भीषण जंग छिड़ी. हुमायूं के सैनिक मारे जाने लगे. हुमायूं ऐसा डरा कि नदी में कूदकर भाग गया.

शेरशाह ने मुगलों को घुटनों पर झुका दिया था. उसके पराक्रमी सैनिकों ने बाहर की राह दिखा दी.