Mar 8, 2024, 09:15 AM IST

कैसे काम करता है सोलर पैनल, धूप से कैसे चार्ज हो जाती है बैटरी

Abhishek Shukla

सोलर पैनल, धूप को एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है, कभी सोचा है ऐसा कैसे होता है?

सोलर पैनल, सौर ऊर्जा को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदता है.

सोलर पैनल में एक सिलिकॉन सेल होता है, जिसके जरिए यह संभव हो पाता है. 

सोलर पैनल में सिलिकॉन प्लेट लगे होते हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉन बहुतायत होते हैं.

सूरज की रोशनी जब जब सिलिकॉन प्लेट पर पड़ती है तो इसमें लगे इलेक्ट्रॉन एक्टिव हो जाते हैं.

गर्मी की वजह से इलेक्ट्रॉन बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. 

उसमें इलेक्ट्रॉन मूवमेंट नजर आने लगता है.

एक सिस्टम के जरिए इलेक्ट्रॉन एक पथ तय करने लगता है, जिससे करंट बनता है.

यही करंट तो बिजली होती है. अब कैसे इस एनर्जी से बैटरी चार्ज होती है, आइए जान लेते हैं. 

सोलर पैनल, कन्वर्टर के जरिए डीसी करंट को एसी में बदलता है.

और इसी तरह से सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल जाता है.