Aug 2, 2023, 02:38 PM IST

लीक नहीं होगा आपके फोन का डेटा, बस करना होगा ये काम

DNA WEB DESK

सोशल मीडिया पर ऐसे कई Apps हैं जिनकी वजह से आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

ये ऐप आपकी बातें सुनते हैं, आपकी तस्वीरों को स्टोर करते हैं.

दरअसल आप खुद ही माइक्रोफोन से लेकर कैमरे तक की परमिशन देते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी प्राइवेसी में सेंध न लगा पाएं तो एक छोटा सा बदलाव कर लीजिए.

अपने फोन में उन ऐप्स को अनइंस्टाल कर दीजिए जो गैर जरूरी हों.

हर ऐप को फोन, माइक्रोफोन, कैमरा, फोटो और गैलरी का परमिशन न दें.

Apps सेटिंग में जाकर आप इसका नोटिफिकेशन ऑफ कर दें.

आपकी प्राइवेसी सिक्योर हो जाएगी और इसमें सेंध नहीं लग सकेगी.

है न आपके काम की जानकारी?