Mar 4, 2024, 11:51 PM IST

IAS srushti Deshmukh ने ऐसे की थी UPSC की तैयारी, जानें टिप्स 

Kavita Mishra

UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कई लोग सालों तक सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं लेकिन चुनिंदा लोगों का ही इसमें सिलेक्शन हो पाता है. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी का एग्जाम क्लीयर किया. इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम देने की ठानी और तैयारी में जुट गई. 

आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे तैयारी की और एग्जाम के समय किन बातों का ख्याल रखा. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख कहती है कि पढ़ाई करते समय अपनी नियमितता को बनाएं रखना बेहद जरूरी है. अगर आप केवल 5-6 घंटे रोजाना पढ़ाई करते हैं तब भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. 

उनका कहना है कि आप अपने दिमाग को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहें. पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट, एक्सरसाइज, मेडिटेशन एक्टिविटीज करें. 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने बताया है कि करंट अफेयर्स को अपना बेस बनाएं. क्योंकि प्रीलिम्स के साथ ही मैन्स में आने वाले टॉपिक्स भी करंट से जुड़े हुए रहते हैं, इसलिए इससे शुरुआत करें.

IAS सृष्टि जयंत देशमुख बताती है कि पेपर की तैयारी को लेकर डरे नहीं. स्टडी प्रेशर, लोगों की बाते सुनकर खुद को पीछे न खींचे.

उनका कहना है कि स्टडी के दौरान आंसर राइटिंग प्रैक्टिस जरूर करें. यह आपकी परीक्षा के लिए बेहद ही जरूरी है. 

IAS सृष्टि ने बताया है कि कई बार लोग यह सोचते हैं कि पहले पूरा सिलेबस पूरा कर लेते हैं फिर टेस्ट देंगे. ऐसा बिल्कुल न करें.