Sep 23, 2023, 08:19 PM IST

ग्लैमर की दुनिया छोड़ IAS बनी ये लड़की 

Kavita Mishra

सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना सबसे कठिन काम है. इस एग्जाम को क्रैक बहुत सारे लोग करना चाहते हैं लेकिन उसमें कुछ लोग सफल हो पाते हैं.

यहां उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने किसी खास फॉर्मैट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ली हो.

हम आज आपको एक ऐसी आईएएस की कहानी बताएंगे, जिन्होंने मॉडलिंग का करियर छोड़कर UPSC का एग्जाम देने का फैसला लिया.

 ये कहानी है पूर्व मिस उत्तराखंड तस्कीन खान, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की.

तस्कीन खान शुरू से पढ़ाई में तेज नहीं थीं. उन्हें गणित से काफी डर लगता था लेकिन कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में तस्कीन ने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे.

तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल हैं. इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रह चुकी हैं.

तस्कीन ने स्कूल के बाद नीट में दाखिले के लिए क्वालीफाई भी किया लेकिन माता पिता इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थ थे. इस कारण वह प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला नहीं ले पाईं।

 तीन असफल प्रयासों के बाद और धैर्य व कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने आखिरकार देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा क्रैक कर डाली. परीक्षा में तस्कीन ने ऑल इंडिया 736वीं रैंक हासिल की.