Oct 16, 2023, 11:51 PM IST

लाखों की नौकरी छोड़ IAS बनी ये महिला, UPSC में मिली 6th रैंक

DNA WEB DESK

किसी कंपनी में अच्छा पैकेज मिलने के बाद लोग उसी में रह जाते हैं. वह वहीं पर आगे बढ़ने की राह तलाशने लगते हैं. 

कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो बेहतर पैकेज के बावजूद न केवल नौकरी छोड़ देते हैं बल्कि वे फिर से पढ़ाई शुरू करते हैं और यूपीएससी सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं. 

आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे, जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़कर आईएएस बनने की ठानी. हम यहां पर आईएएस विशाखा यादव की बात कर रहे हैं. विशाखा दिल्ली में जन्मीं, पली-बढ़ीं. दिल्ली से स्कूलिंग की. 

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) से इंजीनियरिंग की. डीटीयू से बीटेक डिग्री लेने के बाद विशाखा को संस्थान से बेहतर पैकेज पर जॉब भी ऑफर हो गई. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. 

 दो साल की नौकरी के बाद उन्होने आईएएस की तैयारी करने के बारे में सोचा. जिसके बाद उन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ दी.  तैयारी करने के बाद विशाखा प्रीलिम्स परीक्षा में बैठी लेकिन वे इसमे सफलता हासिल न कर सकीं. 

 ऐसा उनके साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ, वे अपने दोनों अटेम्प्ट में प्रारंभिक परीक्षा में ही फेल हो गईं, जिससे चलते उन्हें काफी निराशा हुई. इस निराशा को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया. 

जब 2019 में एग्जाम पास किया तो वह उनका तीसरा प्रयास था. उन्होंने 2025 में से कुल 1046 अंक हासिल किए. 2019 यूपीएससी परीक्षा में एआईआर 6 हासिल करने में सफल रहीं.

IAS टॉपर विशाखा यादव के पिता राजकुमार यादव दिल्ली के द्वारका में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं. स्कूल के समय में विशाखा ने बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बनकर खेलों में भी हिस्सा लिया.

आईएएस विशाखा यादव (IAS Vishakha Yadav) का ऑप्शनल सब्जेक्ट राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध था. वह टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं इसलिए उनके लिए ये सब्जेक्ट पढ़ना कठिन था.