Nov 7, 2023, 10:26 PM IST

क्या IAS-IPS LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान देते हैं फीस 

DNA WEB DESK

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आने के बाद आईएएस, आईपीएस और आईएफएस ट्रेनिंग अधिकारियों की होती है. 

इन सबकी ट्रेनिंग की उत्तराखंड के महसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी यानी LBSNAA में होती है.

सबसे पहले 3 महीने का एक फाउंडेशन कोर्स होता है. आईपीएस आगे की ट्रेनिंग हैदराबाद में पूरी करते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि  IAS-IPS LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान फीस देनी पड़ती है. आइए हम आपको बताते हैं कि  IAS-IPS LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी अधिकारियों को कितनी फीस देनी होती है. 

ट्रेनी आईएएस-आईपीएस को LBSNAA  में इसमें एक रूम के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये देने पड़ते हैं. दो लोगों के लिए 175 रुपये देने होते हैं. 

इसमें पानी और इलेक्ट्रिसिटी जैसी सुविधाओं का खर्च शामिल होता है. इसके अलावा करीब 10 हजार रुपये मेस फीस देनी होती है.

ट्रेनी आईएएस-आईपीएस को हर महीने करीब 40 हजार रुपये सैलरी मिलती है. 

यहां आईटी, डिस्पेंसरी, ऑफिस मेस, हॉर्स राइडिंग और दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं हैं.