May 24, 2024, 08:28 PM IST

16 डिग्री से नीचे जाए AC का Temperature, तो हो सकता है ये हादसा!

Puneet Jain

देश भर में गर्मी का सितम जारी है. भीषण गर्मी के चलते सबकी हालत खराब है.

ऐसे में लोग अपने घरों में AC का सहारा ले रहे हैं. 

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो AC का तापमान 30 से ऊपर और 16 डिग्री से नीचे नहीं जाता है.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर इसका तापमान 16 से नीचे जाता तो क्या होता?

बता दें कि AC में एक इवेपोरेटर होता है जिसकी मदद से आपको ठंडी हवा मिलती है.

अगर तापमान 16 डिग्री से नीचे चला जाएगा तो इसपर बर्फ जम जाएगी और ये पूरी तरह से खराब हो जाएगा.

अब आपके मन में सवाल होगा कि 16 डिग्री पर बर्फ कैसे जम जाएगी? ये तो 0 डिग्री पर जमती है.

जानकारी के लिए बता दें कि 0 डिग्री पर बर्फ बिल्कुल पत्थर हो जाती है और 16 डिग्री बर्फ जमने का पहला स्टेप है.

इसका मतलब 16 डिग्री से नीचे जाने पर आपके AC के खराब होने के पूरी संभावना है.