Mar 22, 2024, 08:24 AM IST

Pushpak बचाएगा ISRO के पैसे, जानिए कैसे

Anamika Mishra

स्पेस साइंस में लगातार झंडे गाड़ रहे ISRO ने रामायण के पुष्पक विमान की तरह अपना Pushpak लॉन्च किया है

देखने में हवाई जहाज जैसा दिखने वाला यह विमान एक रॉकेट है जो दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है

इस रीयूजेबल रॉकेट में हवाई जहाज की तरह पंख भी लगाए गए है जो इसके खास डिजाइन का हिस्सा हैं

पुष्पक की लंबाई 6.5 मीटर है और इसका वजन 1.75 टन है, यह सैटलाइट लॉन्च के बाद स्पेस से वापस आ सकता है

पुष्पक को स्वदेशी स्पेस शटल भी कहते हैं, शुक्रवार को किया गया इसका परीक्षण सफल रहा

इसकी खासियत है यह एक बार लॉन्च करने के बाद वापस भी आ सकता है

किसी सैटलाइट को उसके ऑर्बिट से वापस लाने में भी इस पुष्पक रॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है

स्पेस में फैले कचरे को इकट्ठा करके धरती पर लाने में भी यह काफी उपयोगी हो सकता है

रीयूजेबल रॉकेट होने से स्पेस एजेंसियां लॉन्चिंग में आने वाले खर्च को कई गुना कम कर सकती हैं