Sep 23, 2024, 02:55 PM IST

भारत का नाम इंडिया कैसे पड़ा?

Aditya Prakash

भारत के नाम को लेकर एक लंबी तारीख है. जानिए कैसे इसका नाम भारत और हिंदुस्तान के साथ इंडिया पड़ा.

महाराज भरत एक बड़े सम्राट हुए, उन्हीं के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा.

उसके बाद मध्य काल के दौरान तुर्क और ईरानियों का यहां पर आगमन हुआ. 

वो सबसे पहले सिंधु घाटी के इलाकों में पहुंचे. वो 'स' की जगह 'ह' बोलते थे. ऐसे सिंधु का अपभ्रंश होकर हिंदू हो गया.

उन्होंने यहां रहने वाले लोगों को हिंदू कहना शुरु कर दिया. हिंदुओं के नाम से ही देश को हिंदुस्तान कहा जाने लगा.

सिंधु नदी का दूसरा नाम इंडस भी था. इस नदी से लगे इलाके पर बसी सभ्यता को इंडस वैली सिविलाइजेशन कहा जाने लगा.

सिंधु नदी का इंडस नाम यहां बाहर से आए लोगों ने दिया. 

यूनानी लोगों ने इसे इंडो या इंडस कहना शुरू कर दिया, ये शब्द जब लैटिन भाषा में पहुंचा तो ये नाम इंडिया हो गया.

अंग्रेजों के दौर में ये इंडिया नाम को काफी प्रसिद्धी मिली, और ये पूरी दुनिया में मशहूर हो गया.