Jun 21, 2024, 07:20 PM IST

एक आत्मा के Weight को लेकर आई है दिलचस्प जानकारी...

Puneet Jain

जिस आत्मा को आप देख भी नहीं सकते हैं उस आत्मा को लेकर लोग अक्सर तरह-तरह के दावे किया करते हैं. 

साल 1909 में एक आत्मा के वजन को लेकर एक अनोखा दावा किया गया था.

दरअसल, 1909 में डंकनडॉगल नाम के एक डॉक्टर ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक रिसर्च पर काम किया . 

इसमें उन्होंने 6 मरीजों पर एक एक्सपेरिमेंट किया , जो अपनी मौत के बिल्कुल करीब थे.

उन्होंने सभी मरिजों का मौत से पहले और बाद का वजन मांपा. 

इस दौरान उन्होने देखा कि मौत से पहले और बाद में शरीर के वजन में केवल 21 ग्राम का अंतर है. 

हैरानी की बात तो ये है कि सभी लोगों का वजन अलग होने के बाद भी ये 21 ग्राम का अंतर सभी में समान था. 

जिसके बाद ये माना जाने लगा कि एक आत्मा का वजन मात्र 21 ग्राम होता है.

हालांकि दुनिया के सभी डॉक्टरों ने डंकनडॉगल की इस थ्योरी को सिरे से नकार दिया था.