Jun 10, 2024, 12:35 PM IST
आज के समय में एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए ज्यादातर लोग रेलवे या फ्लाइट में यात्रा करते हैं.
वहीं लंदन जाने की बात हो तो आप भारत के चाहे किसी भी कोने में हो आपको फ्लाइट का ही सहारा लेना पड़ेगा.
अगर हम कहें कि एक समय ऐसा भी था जब भारत से लंदन जाने के लिए लोग बसों का सहारा लेते थे तो शायद आप यकीन न करें
पहले के समय में भारत के कोलकाता से लंदन के लिए लग्जरी बस चलती थी.
इस बस सेवा को सिडनी की एक कंपनी अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स ने साल 1950 में चालू किया था, जो साल 1973 तक जारी रही.
चूंकि रास्ता काफी लंबा था इसलिए डिस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए सफर में करीब 45-50 दिन लग जाते थे.
साल 1973 में सफर का किराया मात्र 145 पाउंड था, जिसमें बस का भाड़ा, खाना, नाश्ता, और रास्ते में होटल में रुकने जैसी तमाम सुविधाएं शामिल थी.
उस समय कोलकाता से लंदन जाने वाली ये बस सेवा दुनिया की सबसे बड़ी बस यात्रा थी, जो नई दिल्ली से होते हुए काबुल, तेहरान, इस्तांबुल होकर लंदन पहुंचती थी.