May 25, 2024, 06:03 PM IST

इस गांव में बसने के लिए मिल रहे हैं 27 लाख रुपये, बस होनी चाहिए ये उम्र

Rahish Khan

जब आप सुकून भरी जगह पर घूमने जाते हैं तो दिमाग आता है कि काश अपना भी यहां एक घर होता.

 सोचिए, अगर सरकार आपको ऐसी जगह पर फ्री में बसने का मौका दे दे और साथ में पैसा भी दे, तो कैसा लगेगा. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा ही ऑफर दे रहा है. वह एक गांव में बसने के लिए 27 लाख रुपये दे रहा है.

ये देश इटली (Italy) है, जो दक्षिण में स्थित कैलाब्रिया (Calabria) में बसने के लिए विदेशी लोगों को निमंत्रण दे रहा है.

कैलाब्रिया सुंदर पहाड़ों और हरे-भरे खूबसूरत गांवों से घिरा हुआ है. इस गांव में आबादी बढ़ाने के लिए सरकार ने 2021 में एक स्कीम लॉन्च की थी.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक, जो भी विदेशी Calabria में आकर बसेगा उसे £26,000 (भारतीय करेंसी में 27.5 लाख रुपये) दिए जाएंगे.

इतना ही नहीं, बिजनसे करने में भी सरकार उसकी मदद करेगी. इसके लिए किसी भी देश का व्यक्ति ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.

लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. शर्त यह है कि वह शख्स 40 साल से नीचे का हो. 90 दिन अंदर उसे यहां शिफ्ट करना होगा.

चाहे तो वो यहां किसी लड़की से शादी भी कर सकता है. इटली सरकार की इस स्कीम का मतलब यहां आबादी बढ़ाना है.

कैलाब्रिया के 75 फीसदी इलाके में 5,000 से कम लोग रहते हैं. यह क्षेत्र तटीय सुंदरता और पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है.